ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतेलुगु-दिल्ली के मुकाबले में दिल्ली जीता, सीजन में दबंग टीम का विजयी...

तेलुगु-दिल्ली के मुकाबले में दिल्ली जीता, सीजन में दबंग टीम का विजयी अभियान जारी

तेलुगु-दिल्ली के मुकाबले में दिल्ली जीता, सीजन में दबंग टीम का विजयी अभियान जारी

प्रो कबड्डी लीग के दबंग दिल्ली और तेलुगु टीम के मुकाबले में दबंग दिल्ली ने जीत दर्ज की है. इसमें दिल्ली की टीम ने तेलुगु को 46-6 से हरारी शिकस्त दी है. और इसी के साथ दिल्ली टॉप पर फिर से पहुंच गई है. इस सीजन भी गत विजेता टीम दिल्ली का अच्छा प्रदर्शन चल रहा है. टीम के स्टार रेडर नवीन कुमार ने चार सुपर 10 लगाते हुए 50 रेड पॉइंट्स पूरे किए है.

तेलुगु टीम को मुकाबले में दिल्ली से मिली मात

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने मैच में 24-10 की बढ़त बना ली थी. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के डिफेन्स में कृष्ण ढुल, रवि कुमार और विशाल ने पहले हाफ में दो-दो टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे. दबंग दिल्ली ने छठे मिनट में ही तेलुगु टीम को ऑल आउट कर दिया था. पहले हाफ में तेलुगु की टीम से कोई भी खिलाड़ी ख़ास कमाल नहीं दिखा सका था.

वहीं दूसरे हाफ कि बात करें तो इसमें भी दिल्ली का दबदबा कायम रहा था और मंजीत की सुपर रेड के बाद तेलुगु कि टीम एक बार फिर ऑल आउट हो गई थी. दूसरे हाफ में ब्रेक से पहले नवीन ने बोनस पॉइंट के साथ अपना इस सीजन का लगातार चौथा सुपर 10 पूरा किया था.

ब्रेक के बाद भी दबंग दिल्ली ने तेलुगु की टीम को कोई मौका नहीं दिया और 20 पॉइंट्स के अंतर के साथ इस मैच को अपने नाम कर लिया था. दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने 12 रेड पायंट्स लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं नवीन का मंजीत ने भी बखूबी साथ निभाया था. तेलुगु टीम कि बात करें तो इसमें विनय ने शानदार प्रदर्शन किया बाकी और किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार नहीं रह सका.

इस मैच में तेलुगु का ऑल ओवर परफॉरमेंस खराब रहा जिसके चलते तेलुगु की टीम को मात खानी पड़ी. वहीं दबंग दिल्ली का इस सीजन में विजयी अभियान जारी है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख