Image Source : Google
मध्यप्रदेश के जिले हरदा के टिमरनी नगर से कबड्डी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम पहुंचाया है. एमपी की टीम में यहां से आठ महिला कबड्डी खिलाड़ियों का चयन हुआ है. भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी एक ही क्लब के लिए खेलते हैं. वहीं क्लब के कोच अंकित जोशी ने बताया कि शालेय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए इनका चयन किया गया है. ये सभी खिलाड़ी 6 से 12 तक दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
टिमरनी की खिलाड़ियों का कारनामा
एक ही क्लब की आठ खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग टीमों के लिए हुआ है. बता दें टिमरनी से ताशु राजपूत, शुभिसी पन्द्राम, अनुष्का कौशल, अर्पिता कौशल और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मोनिका कलम, अश्मि यादव, मुस्कान लहरें और अरुणोदय विद्या मंदिर से डॉली राठौर का चयन हुआ है. और ख़ास बात यह है कि ये सभी आठ खिलाड़ी न्यू एसवीएस कबड्डी क्लब के लिए में ही अभ्यास करते हैं.
वहीं कोच ने कहा कि यह शहर के लिए बहुत गर्व का विषय हैं. इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक संजय शाह, क्लब के अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी रामनिवास जाट और अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएँ दी है. सभी कबड्डी खिलाड़ी काफी लम्बे समय से मेहनत कर रहे हैं.
साथ ही अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा आपसी प्रेम भाव के साथ ही खेल का प्रदर्शन करना चाहिए. चाहे टक्कर कितनी भी घमासान हो पर खेल के समय शांत चित्त और मन से एकाग्र होकर खेल का प्रदर्शन करने से ही हमें जीत प्राप्त हो सकती है.
कहा कि, ‘युवा पीढ़ी भी खेलों के साथ जुड़े जिससे उनकी नशे की लत हट सके और वह खेलों की ओर करियर बना सके. युवा खिलाड़ी नशे में नहीं बल्कि खेलों में और शिक्षा में आगे बढ़े इसके लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.’ बता दें टिमरनी के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. बता दें खिलाड़ियों ने काफी जोश के साथ ट्रायल में भाग लिया था.