ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतमिल के युवा खिलाड़ी नरेंदर बिखेर रहें जलवा, पवन का मिला साथ

तमिल के युवा खिलाड़ी नरेंदर बिखेर रहें जलवा, पवन का मिला साथ

तमिल के युवा खिलाड़ी नरेंदर बिखेर रहें जलवा, पवन का मिला साथ

प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर पवन सेहरावत का नाम शामिल हुआ है. जिन्हें 2 करोड़ 26 लाख की बली लगाकर तमिल टीम ने खरीदा था. तो इस कारण इस बार सभी की नजरें पवन पर ही टिकी थी लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें पहले मैच में ही चोटिल होना पड़ा और इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. उनकी गैरमौजूदगी में 18 साल के युवा रेडर नरेंदर कंडोला ने टीम की कमान सम्भाली थी और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

18 वर्षीय नरेंदर ने दिखाया दम, पवन से लिए टिप्स

नरेंदर कंडोला ने अभी तक इस सीजन में नौ मैच खेलें और उनमें 101 पॉइंट्स लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें से 99 रेड पॉइंट्स और 2 टैकल पॉइंट्स शामिल है. अभी तक वह 5 सुपर 10 भी लगा चुके हैं. इतना ही नहीं वह एक मैच में सबसे ज्यादा 23 रेड पॉइंट्स भी हासिल कर चुके हैं. इस दौरान नरेंदर ने मीडिया से भी ख़ास बातचीत कि है.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘अपने पहले सीजन में टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए अच्छा लग रहा है और मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी हो रही है. क्योंकि इस सीजन में अभी तक किसी भी रेडर ने एक मैच में 23 रेड पॉइंट्स नहीं लिए हैं. मैंने अपने पहले ही सीजन में यह काम किया तो काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है.’ वहीं पवन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अतिरिक्त अंक भी हासिल किए जाते है.’

बता दें कि तमिल थलाइवाज की टीम का प्रदर्शन शुरूआती मैचों में इतना ख़ास नहीं रहा था उन्होंने शुरुआत के छह मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच जीता था. साथ ही पवन के चोटिल होने के बाद टीम के हेड कोच जे उदयकुमार को भी टीम का साथ छोड़ना पड़ा था. टीम को इतने झटके मिलने के बाद भी टीम ने दो मैच लगातार जीते हैं. इसके बाद टीम के नए कोच अशन कुमार टीम को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख