ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतमिल-पटना मुकाबले में किसे मिलेगी जीत, क्या हरियाणा रोकेगी दिल्ली का विजयी...

तमिल-पटना मुकाबले में किसे मिलेगी जीत, क्या हरियाणा रोकेगी दिल्ली का विजयी रथ?

तमिल-पटना मुकाबले में किसे मिलेगी जीत, क्या हरियाणा रोकेगी दिल्ली का विजयी रथ?

प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 में सोमवार यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. तो इस मैच के बारे में बात करें तो पटना की टीम ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं की है.

क्या तमिल और पटना मुकाबले में कौन जीतेगी?

वहीं तमिल की टीम ने भी तीन मैच खेले हैं इसके बाद भी एक भी मैच में जीत नहीं नसीब हुई है. जबकि तमिल की टीम में पवन सेहरावत जैसे दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन वह चोट के कारण मैच नहीं खेल पा रहे हैं.

दिल्ली लगातार चारों मैच जीत चुकी है और वहीं हरियाणा ने भी तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है.

बात करें अगर पहले मैच कि तो दोनों टीमें सीजन की पहली जीत हासिल करने की तलाश कर रही है. तमिल की टीम और पटना की टीम को पहली जीत की दरकरार है. पटना जहां तीन बार की चैंपियन रह चुकी है. लेकिन इस सीजन में उनकी टीम बेहद खराब प्रदर्शन करते नजर आ रही है.

दूसरी और तमिल की टीम को शुरू से पवन से काफी उम्मीद थी लेकिन पहले ही मैच में वह चोट लगा बैठे थे जिसके चलते अब वह मैच में वापसी कर पाएंगे या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है.

ऐसे में तमिल टीम के मुख्य रेडर की भूमिका नरेंद्र कंडोला ही निभाते नजर आएंगे. नरेन्द्र ने भी टीम तमिल के लिए अहम भूमिका निभाई है और दो सुपर 10 लगाए हैं. डिफेन्स में सागर सबसे बड़ी उम्मीद होंगे जिनका यह सीजन ठीक रहा है.

क्या दिल्ली को रोक पाएगी हरियाणा ?

दिन के दूसरे मैच कि बात करें तो हरियाणा के लिए दिल्ली की टीम को जीत से रोकना आसान नहीं होगा. दिल्ली ने पिछला मुकाबला हारते हारते भी अपने नाम कर लिया था और जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाई थी जिसके चलते दिल्ली की टीम को रोक पाना किस के बस की बात नहीं है.

वहीं हरियाणा के लिए मनजीत रेडिंग में सबसे बड़े स्टार हैं लेकिन उनके फ्लॉप होने पर टीम में दूसरा कोई रेडिंग स्टार नहीं है. साथ हरियाणा के पास डिफेन्स में भी कोई ख़ास खिलाड़ी नहीं है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख