ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतमिल थलाइवाज को रहेगा पवन के नहीं होने का मलाल, हरियाणा से...

तमिल थलाइवाज को रहेगा पवन के नहीं होने का मलाल, हरियाणा से मिली हार

तमिल थलाइवाज को रहेगा पवन के नहीं होने का मलाल, हरियाणा से मिली हार

प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौवें में तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच 12 वां मुकाबला खेला गया. जिसमें तमिल टीम अपने स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत के बिना ही मैदान में उतरी. उनकी गैरमौजूदगी में तमिल की कप्तानी सागर के हाथ में थी. बता दें हरियाणा टीम ने तमिल को 27-22 के अंतर से हरा दिया. पहले हाफ में ही हरियाणा की टीम तमिल पर हावी नजर आई. उन्होंने पहले हाफ में 15-10 की बढ़त हासिल की थी. तमिल की टीम इस मैच में संघर्ष करती नजर आई. हालांकि तमिल के कप्तान सागर ने हाई 5 भी लगाया लेकिन उनकी मेहनत इस मैच में काम नहीं आई.

तमिल थलाइवाज को फिर मिली हार

एक समय ऐसा भी था जब तमिल की टीम हरियाणा से आगे आई लेकिन फिर हरियाणा के खिलाड़ियों ने दमखम से मैच को अपनी ओर पलट लिया. एक दौर ऐसा आया था जब लग रहा था कि हरियाणा टीम ऑलआउट हो जाएगी. लेकिन मीतू और मंजीत ने टीम को ऑलआउट होने से बचाया. दोनों टीमों ने खेल को धीमा करते हुए डू और डाई रेड पर खेलना शुरू कर दिया और इसी वजह से किसी भी टीम के बढ़त ज्यादा नहीं हुई. वहीं हरियाणा ने 19 वें मिनट में तमिल टीम को ऑलआउट कर दिया था.

तमिल के साहिल गुलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.वहीं हरियाणा के लिए मंजीत और नितिन रावल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. दूसरे हाफ की शुरुआत तमिल ने अच्छे से की थी और तेजी से पॉइंट्स भी हासिल किए थे लेकिन मीतू ने अपनी रेड में दो पॉइंट्स लेकर हरियाणा को मजबूती प्रदान की. इस बीच तमिल के कप्तान सागर ने हाई 5 भी पूरा किया था. स्टीलर्स के जयदीप ने भी अपना हाई 5 पूरा किया.

हरियाणा ने शानदार जीत दर्ज की

यह मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन हरियाणा स्टीलर्स को जो बढ़त पहले हाफ में मिली थी उसे उन्होंने दूसरे हाफ में बरकरार रखा और मैच को अपने कब्जे से नहीं जाने दिया. वहीं तमिल की टीम को सिर्फ एक पॉइंट मिला.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख