Image Source : Google
दुबई में दुनिया की पहली महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया गया था. इसमें कबड्डी की कई टीमों ने हिस्सा लिया था. महिला कबड्डी लीग का पहला फाइनल मुकाबला पंजाब पैंथर और उमा कोलकाता टीम के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में उमा कोलकाता की टीम विजेता बनी थी और उसे एक करोड़ का बड़ा पुरस्कार दिया गया. वहीं स्पर्धा में पंजाब टीम का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा था और उसने दूसरा स्थान अर्जित किया. इसी के साथ उसे 50 लाख का इनाम दिया गया.
उमा कोलकाता टीम ने जीता ख़िताब, मिला एक करोड़ का ईनाम
12 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारत के 8 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था. महिला कबड्डी लीग के निदेशक प्रदीप कुमार नेहरा इंदौर के मेयर भार्गव समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे थे. फाइनल मुकाबले में मौजूद रहे गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहां की खिलाड़ियों को हमेशा खेलों में आगे बढ़ते रहना चाहिए. कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना बहुत बड़ी बात है. इस लीग ने भारतीय कबड्डी के खेल को एक नए आयाम पर पहुंचाया है
बता दें महिला कबड्डी लीग के पहले सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले रही थी. इसमें राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एंजिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता, बेंगलुरु हॉक्स जैसी टीमें शामिल रही थी. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं लीग में सीनियर नेशनल कबड्डी खिलाडी हरविंदर कौर और मोती चन्दन भी शामिल रहे.
इससे पहले लीग का ऑक्शन जयपुर में रखा गया था. जिसमें महिला खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. वहीं ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी कि बात करें तो वह शर्मिला मान रही थी. वहीं राजस्थान के झुंझुनू की ही रहने वाली है. उन्हें हरियाणा टीम ने 33 लाख रुपए में खरीदा था.
बता दें यह टूर्नामेंट 16 जून से 27 जून तक खेला गया. इसमें मैच लीग राउंड रोबिन फोर्मेट में खेले गए. वहीं इसका आयोजन शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में हुआ था. बता दें इस ऑक्शन में 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से 102 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. इस लीग में खिलाड़ियों की परफॉरमेंस देखते हुए टीमों ने उन्हें लिया है. वहीं महिलाओं के लिए लीग का आयोजन करना एक ऐतिहासिक कदम है जो लिया गया है.