Image Source : Google
राजस्थान के जिले जोधपुर में स्थित भगत की कोठी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रात्रिकालीन हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट में ना सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग लोग भी काफी जोश के साथ भाग ले रहे हैं. बुधवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान ख़ास बात यह रही कि मैच में 75 साल के बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था. युवा अवस्था के जोशीले अंदाज में ही वह रेडिंग और डिफेन्स करते नजर आए थे.
75 पार के बुजुर्गों ने खेली कबड्डी, जीता मुकाबला
बता दें इस टूर्नामेंट को गोपालक की टीम ने जीता था. इस टीम में सात बार के राष्ट्रीय मैच खेल चुके जवाहर बोराना मौजूद थे. वहीं टीम के कप्तान भी थे. उन्हीं के साथ टीम में रमेश, मनोहर, जयकिशन, रामचन्द्र, गौर शंकर, नरेश और मिठ्ठलाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. गोपालक टीम का मुकाबला तेजा क्लब से हुआ था. दोनों में शानदार मैच का प्रदर्शन हुआ था. लेकिन गोपालक की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था.
बुधवार को हर वर्ग का फाइनल मुकाबला यहां पर खेला गया था. इस समापन समारोह में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें मुख्य आकर्षण के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहित कुमार छिल्लर भी मौजूद रहे थे. उनके साथ संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल भी मौजूद रही थी. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था. वहीं बुजुर्गों का हौसला देखकर खिलाड़ी ने उन्हें बहुत सराहा था.
वहीं बता दें पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबला में जिया देवी क्लब विजय रहा था. इस टीम का मुकाबला श्रीबालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी से हुआ था. इस मैच में रोमांचक मोड़ देखने को मिला था. वहीं महिला वर्ग का मुकाबला ब्लैक कैट कमांडो और जीडीसी क्लब के बीच खेला गया था. बता दें इस दौरान खिलाड़ियों ने बुजुर्ग खिलाड़ियों की खूब तारीफ़ की थी. बता दें खिलाड़ियों के जोशीले अंदाज को देखती हुए उन्हें सम्मानित भी किया था. वहीं आयोजकों ने मुख्य अतिथियों का भी स्वागत किया था.