ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीययू मुम्बा टीम ने चुना अपना नया सीईओ, अन्य कई लीग से...

यू मुम्बा टीम ने चुना अपना नया सीईओ, अन्य कई लीग से भी जुड़े हुए हैं सुहैल

यू मुम्बा टीम ने चुना अपना नया सीईओ, अन्य कई लीग से भी जुड़े हुए हैं सुहैल

भारत में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग का अब पूरी दुनिया में डंका है. इसमें खेलने वाले खिलाड़ी न सिर्फ भारत से है बल्कि अब पूरे विश्व के खिलाड़ी इसमें भाग लेने आ रहे हैं. ऐसे में इस लीग में कई टीमें जो ना सिर्फ भारत में प्रसिद्द है बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्द है. ऐसे में प्रो कबड्डी लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम यू मुम्बा टीम काफी पोपुलर है. इसकी फैन फॉलोइंग भी जोरदार है.

प्रो कबड्डी लीग की यू मुम्बा टीम ने चयन किया नया सीईओ

ऐसे में यू मुंबई टीम की ओर से एक खबर चर्चा में जिसमें बताया गया है किपूर्व क्रिकेटर और एंटरप्रेन्योर सुहैल चंडोक को मुंबई टीम का सीईओ बनाया गया है. इस तरीके से सुहैल अब प्रो कबड्डी लीग के सबसे कम उम्र के सीईओ बन गए हैं. यूनीलेजर वेंचर्स प्रो लिमिटेड ने यू मुम्बा के नए सीईओ के रूप में सुहैल चंडोक को नियुक्त कर लिया हहै. चंडोक तीन बार फाइनल में पहुंचने वाली यू मुम्बा फ्रेंचाइजी के प्रबन्धक और विकास की जिम्मेदारी उठाएंगे.

बता दें सुहैल IPL, पीकेएल, इंडिया सुपर लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग. हॉकी इंडिया लीग और युवा कबड्डी सीरीज जैसे खेलों से भी जुड़े हुए हैं. उनकी नियुक्ति पर यू मुम्बा टीम के मालिक रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि, ‘हमें यू मुम्बा परिवार में सुहैल का सीईओ के रूप में शामिल होने पर स्वागत करते हुए ख़ुशी हो रही है. एक पेशेवर खिलाड़ी और खेल परिदृश्य में एक सम्मानित व्यक्ति होने से लेकर कबड्डी और देश के अन्य खेलों के पारिस्थितिकी तंत्र के अपने व्यापक ज्ञान तक सुहैल कम्पनी के लिए बेहद जरूरी व्यक्ति हैं.

सुहैल ने कहा कि, ‘मुझे ख़ुशी होगी कि हमारी फ्रेंचाइजी एक ऐसी टीम बनी है जिसका प्रतिनिधित्व खिलाड़ी करना चाहते हैं. हमएक ऐसा माहौल बनाते हैं जहां खिलाड़ी खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख