sponsor banner
sponsor
ads banner
sponsor banner
sponsor
ads banner
अंतरराष्ट्रीययूनिवर्सिटी गेम्स के सेमीफाइनल 26 को, 8 टीमों के बीच भिड़ंत

यूनिवर्सिटी गेम्स के सेमीफाइनल 26 को, 8 टीमों के बीच भिड़ंत

Image Source : Google

नोएडा में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा है. पुरुष वर्ग में पहले मैच में गूर काशी यूनिवर्सिटी को एसआरएम यूनिवर्सिटी ने 30-24 से जीत दर्ज की थी. वहीं महिला वर्ग के मैच भी आयोजित की गई थी. केयूके हरियाणा यूनिवर्सिटी ने सीआरएस यूनिवर्सिटी जींद को हराया था. इस मैच में हरियाणा ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 50-22 से जीत दर्ज की थी.

खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सेमीफाइनल होंगे शुरू

एक अन्य मैच में अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर ने भारतीयर यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर को 39-30 से हराया था. इसके बाद द यूनिवर्सिटी ऑफ बर्धवान ने हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग को 30-23 से हराया था. बात करें सेमीफाइनल मैच कि तो पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच गुरु काशी यूनिवर्सिटी और सीयू मोहाली के बीच खेला जाएगा.

वहीं दूसरा सेमीफाइनल मिअच एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई और वीईएलएस यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के बीच खेला जाने वाला है. दूसरी ओर महिला वर्ग कि बात करें तो पहला सेमीफाइनल मैच केयूके हरियाणा और द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्धवान के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच एचपी यूनिवर्सिटी शिमला और सीआरएस यूनिवर्सिटी जींद के बीच खेला जाएगा.

बता दें प्रतियोगिता के सभी सेमीफाइनल मैच 26 मई को ही खेले जाएंगे. इसमें भारतभर के कई विश्वविद्यालय शामिल हो रहे हैं. वहीं इसमें करीब 15 टीम इस स्पर्धा में भागीदारी करी थी. ये टूर्नामेंट गौतमबुद्ध नगर जिले के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.

वहीं समापन समारोह का आयोजन वाराणसी में होगा. चार स्थानों पर इन गेम्स का आयोजन किया जाएगा. वहीं गौतमबुद्ध नगर के अलावा लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में किया जाएगा. इस बीच खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए प्रचार अभियान और अभ्यास स्तर राज्य के विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं. वाराणसी में ही कबड्डी का भी आयोजन किया जाना है.

बताया जा रहा है कि देशभर के करीब 4000 खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं. इसमें अंडर-27 केटेगरी में 21 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।
प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

सबसे अधिक लोकप्रिय