ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीययूपी के कोच जसवीर ने जताई बेंगलुरु पर जीत की इच्छा, रणनीति...

यूपी के कोच जसवीर ने जताई बेंगलुरु पर जीत की इच्छा, रणनीति पर रहेगा फोकस

यूपी के कोच जसवीर ने जताई बेंगलुरु पर जीत की इच्छा, रणनीति पर रहेगा फोकस

प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन में यूपी योद्धाज का अगला मैच बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होने वाला है. हालांकि यूपी टीम के कोच जसवीर सिंह को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैच में जरुर वापसी करेगी और उन्होंने मीडिया से ख़ास बातचीत में अपनी आने वाली रणनीति और दो हार के बाद टीम के माहौल के बारे में ख़ास बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘टीम का माहौल अच्छा है. हम अगर कुछ गलतियां करते भी है तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब है. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमें बस अपनी गलतियों से बचना होगा और हमने गलती से सीखा भी है तो आने वाले समय में नतीजा हमारे पक्ष में ही होगा.’

यूपी के कोच जसवीर को जीत की उम्मीद

उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह से टीम का ,माहौल बहुत सकारात्मक है. बेंगलुरु बुल्स के पिछले मैचों के अनुसार उनके मैच में हमारी रणनीति तय होगी. हमारी कोशिश इस मैच को किसी भी हाल में जीतने की होगी.’ बता दें यूपी की टीम ने पिछले मैच में डिफेन्स से अहम मौकों पर कुछ मुख्य गलतियां हुई थी और इसका रिजल्ट ये रहा कि टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

यूपी योद्धाज के पिछले मैच में डिफेंस से अहम मौकों पर कुछ गलतियां हुई और इसका खामियाजा टीम ने हार कर भुगतना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम जरूरत के हिसाब से टीम में बदलाव जरुर करेंगे. अबोजर मिघानी और जयदीप को जहां लगेगा कि उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए वह टीम में शामिल किए जाएंगे.’

बता दें यूपी की टीम के पॉइंट टेबल पर 3 मैचों में 7 अंक हैं और वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है. हालांकि अगर वो इस मैच को जीत जाते हैं तो उनके पास चौथे स्थान पर आने का मौका रहेगा.

इस मैच के साथ यूपी के सामने एक बार फिर जीत को पाने की चुनौती होगी और उन्हें बुल्स के सामने कड़ा सामना भी करना होगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख