ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खेलयुवा कबड्डी सीजन टू का से रांची में आजसे आगाज

युवा कबड्डी सीजन टू का से रांची में आजसे आगाज

युवा कबड्डी सीजन टू का से रांची में आजसे आगाज

झारखंड में युवा कबड्डी सीजन टू का आगाज होने वाला है. प्रो कबड्डी के बाद खेल प्रेमियों को एक
बार फिर कबड्डी के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
में सारे मुकाबले खेले जायेंगे. इंट्री फ्री है. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में
झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से आज से युवा कबड्डी सीजन टू का आगाज होने वाला है.
यहां 45 दिनों तक जूनियर स्तर के देश भर के कबड्डी खिलाड़ियों का जोश देखने को मिलेगा.
शनिवार शाम को इस युवा कबड्डी का उद्घाटन किया जायेगा. इसमें झारखंड की ओर से सिंध
रौनिक्स की टीम उतर रही है.

ये बातें शुक्रवार को स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में युवा कबड्डी सीरीज के सीइओ विकास
कुमार गौतम ने कही. उन्होंने कहा कि ये आयोजन 10 सितंबर से 31 अक्तूबर तक चलेगा. इसका
कुल प्राइज 55 लाख रुपये रखी गयी है. जिसमें विजेता टीम को 20 लाख और उप विजेता को 10 लाख
रुपये का ईनाम दिया जायेगा. हर मैच में विजय टीम के खिलाड़ियों को अलग से भी पुरस्कृत किया जायेगा.

इसके अलावा मैच के दौरान भी विजयी टीम के खिलाड़ियों को मैच खेलने के पैसे दिये जायेंगे.
इस दौरान झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के विपिन कुमार, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
इस पूरे टूर्नामेंट में जो दस टीमें हिस्सा लेंगी, उनमें करीब 140 खिलाड़ी शामिल रहेंगे. इस प्रतियोगिता
में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नजर आयेंगे जो प्रो कबड्डी जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं.
इस प्रतियोगिता के लिए कोई इंट्री फीस नहीं रखी गयी है.

ये 10 टीमें होंगी शामिल
– मूर्थल मैग्नेट्स
– पेरियार पैंथर्स
– हम्पी हीरोज
– काजीरंगा राइनोज
– विजयनगर वीर
– मराठा मार्बल
– अरावली ऐरोज
– तडोबा टाइगर्स
– पंचाला प्राइड
– सिंध रौनिक्स

Navneet Tapdiya
Navneet Tapdiyahttps://prokabaddilivescore.com/
कबड्डी सदियों से है और भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। कबड्डी दो टीमों के बीच खेला जाता है, प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी होते हैं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख