पुणे में युवा कबड्डी सीरीज का चौथा सीजन शुरू होने जा रहा है. इलेव8 इंडी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस सीजन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें क्रांतिज्योत महिला प्रतिष्ठान का सहयोग भी मिला हुआ है. इस युवा कबड्डी सीरीज का चौथा सीजन बड़े ही शानदार तरीके से आगाज होने वाला है. जिसकी शुरुआत 30 मार्च को होने जा रही है. पुणे के खराडी में राजाराम भीकू पठारे स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है.
पुणे में युवा कबड्डी सीरीज का होगा आयोजन
इस टूर्नामेंट में अंडर-23 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में 16 जिला स्तरीय टीमें भी भाग ले रही है. इसके साथ ही प्रत्येक टीम एक ही समूह के विपक्ष के खिलाफ एक अकेला मैच खेलती है. इसमें पूल राउंड मुकाबला भी खेला जाएगा जिसमें पहले चार स्थान पर रहने वाली टीमें प्रमोशन जोन में प्रवेश करेगी. इसके साथ निचले क्रम की चार टीमें रेलेगेशन जोन में प्रवेश करेगी.
प्रमोशन जोन कि बात करें तो सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी स्थिति को परिभाषित करने के लिए प्लेऑफ में जगह बनाएगी. इसमें टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी. वहीं बात करें रेलीगेशन जोन कि तो इसमें शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ राउंड में अपना स्थान दर्ज करेगी. उन टीमों की गिनती नौवें और दसवें स्थान के रूप में की जाएगी.
वहीं युवा कबड्डी सीरीज के छह खिलाड़ी जय भगवान, आशीष मलिक, रोहित नांदल, योगेश दहिया, सचिन मैनपाल और मनु देशवाल ने जूनियर कबड्डी विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था. युवा कबड्डी सीरीज के खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग के लिए चुना गया क्योंकि युवा कबड्डी सीरीज ने उन्हें मंच प्रदान किया है.
बता दें पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला 30 दिसम्बर 2022 को खेला गया था. जिसमें हम्पी हीरोज ने पलानी टस्कर्स के खिलाड़ी जीत हासिल की थी. और 39-34 के करीबी अंतर से मुकाबला जीता था.