Image Source : Google
उत्तरप्रदेश के कानपुर में युवा कबड्डी सीरीज समर एडिशन का आयोजन किया गया था. युवा कबड्डी सीरीज समर एडिशन 2023 में छत्तीसगढ़ की चम्बल चैलेंजर कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीम हम्पी हीरोज कर्नाटक टीम को चेलेंजर राउंड के अपने पहले मैच में तीन अंको से हराकर इस राउंड के अपने पहला मैच जीता. साथ ही 12 वीं जीत हासिल की हैं. एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि युवा कबड्डी सीरीज का आयोजन 17 जून को चामुंडा विहार इंडोर स्टेडियम मैसूर कर्नाटक में किया जा रहा है.
युवा कबड्डी सीरीज में चम्बल चैलेंजर टीम जीती
इसका फ़ाइनल मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा. छत्तीसगढ़ की चम्बल चेलेंजर्स कबड्डी टीम ने अपनी 22 वीं मैच में हम्पी हीरोज टीम को 43-40 के मुकाबले रोमांचक मुकाबले में तीन अंको से हराकर 13 वीं जीत हासिल की. हाफ टाइम तमिलनाडू टीम का स्कोर 20 अंक था. जबकि छत्तीसगढ़ का स्कोर 27 अंको पर था.
बता दें इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम के दुर्गेश साहू ने 5 अंक हासिल किए थे. वहीं डिफेंडर ऑफ द मैच का खिताब भी उन्हें मिला था. चंबल चैलेंजर छत्तीसगढ़ की टीम ने 22 मुकाबले में 12 जीत हार व 4 में ड्रा किए थे इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रो कबड्डी लीग में भी किया जा सकता है इसके साथ ही अच्छा खिलाड़ी और जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ही उसे ही प्रो कबड्डी लीग में जगह मिल सकती है इसके लिए युवा कबड्डी सीरीज के सीओ विकास के गौतम का इसमें अहम योगदान रहा है उनकी भूमिका रही है जो बड़े युवाओं को सीरीज कबड्डी प्लेटफार्म पर खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं