ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंयुवा कबड्डी सीरीज में हुए मुकाबलों पर डालिए एक नजर, रोमांचक रहा...

युवा कबड्डी सीरीज में हुए मुकाबलों पर डालिए एक नजर, रोमांचक रहा पहला दिन

युवा कबड्डी सीरीज में हुए मुकाबलों पर डालिए एक नजर, रोमांचक रहा पहला दिन

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित क्रान्तिज्योति महिला प्रतिष्ठान युवा कबड्डी सीरीज का उद्घाटन 30 मार्च यानी कल हुआ था. इसका आयोजन पुणे के खराड़ी के राजाराम भीकू पठारे स्टेडियम में हुआ है. उद्घाटन के दिन प्रतियोगिता में चार मुकाबलों का आयोजन हुआ था. सबसे पहला मैच कोल्हापुर जिला ताडोबा तिगेर्स और पलानी टस्कर्स के बीच हुआ था. यह काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था.

युवा कबड्डी सीरीज के उद्घाटन मुकाबले :

इस मुकाबले में ताडोबा ने पलानी की टीम को 30-29 के अंतर से हरा दिया था. मैच बेहद रोमांचक था इसमें खिलाड़ियों ने जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. इस मैच में पलानी के खिलाड़ी भूषण टापकीर ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था. और इस मैच में अकेले ने आठ रेड पॉइंट्स बटोरे थे.

बात करें दूसरे मैच कि तो इसमें मुम्बई उपनगर मुरथल मैग्नेट ने लातूर जिला विजयनगर वीर को हरा दिया था. इस मुकाबले में मुरथल ने एक तरफा जीत हासिल की थी. उनकी ओर से आकाश रुदेले ने शानदार 14 पॉइंट बटोरे थे. इसके अलावा अलंकार पाटिल ने छह टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे. इस मैच को मुरथल टीम ने 70-21 के अंतर से जीता था.

मुरथल ने दर्ज की दिन की सबसे बड़ी जीत

बात करें तीसरे मैच कि अहमदनगर जिला पेरियार पैंथर्स और पालघर जिला काजीरंगा गैंडो के बीच मैच हुआ था. ये मैच भी काफी रोमांचक देखने को मिला था. इस मैच में पेरियार टीम ने काजीरंगा की टीम को 39-31 से हरा दिया था. और अपने पहले मुकाबले धमाकेदार जीत दर्ज कर पूल ए में अपना खाता खोला था.

रायगढ़ जिला मराठा मार्वेल्स सीजन के चौथे मैच में सांगली जिला सिंध सोनिक्स के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में मराठा ने एक तरफा जीत हासिल की थी. और 28 अंक के भारीभरकम अंतर से जीत दर्ज की थी. इस मैच में मराठा ने सिंध टीम को 47-19 के अंतर से हराया था. इस मैच में रायगढ़ की टीम ने अजय मोरे ने साथ टैकल अंक बटोरे थे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख