ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अन्य कहानियांसीजन एक से लेकर 8 तक, जानिए किस टीम ने जीता PKL...

सीजन एक से लेकर 8 तक, जानिए किस टीम ने जीता PKL का खिताब

सीजन एक से लेकर 8 तक, जानिए किस टीम ने जीता PKL का खिताब

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन की जल्द ही होगी। फिलहाल सीजन 10 को लेकर टाईम-टेबल जारी नहीं किया गया है। PKL के इतिहास की बात करें तो अब तक कुल 9 सफल मुकाबले हो चुके है।

PKL की शुरुआत 2014 में हुई थी, जिसके बाद से यह लीग मशहूर हो गया और लगातार हर साल आयोजित किया जाता है। PKL के पहले सीजन में आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया था।

फिर धीरे धीरे PKL के मशहूर होने के बाद टीमें बढ़ती गई। एक से 4 सीजन तक आठ टीमें ही खेल रही थी लेकिन पांचवें सीजन के बाद से 12 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है।

PKL के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही ऐसी टीम रही है जिसने एक से अधिक बार टाइटल का खिताब जीता है। वहीं कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्हें अभी तक खिताबी जीत नहीं मिल पाई है।

तो आइए एक नजर डालते है PKL के सभी सीजन पर और जानते है कि किस सीजन के कौन सी टीम ने टाइटल जीता।

किस सीजन में कौन सी टीम जीती?

  • लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी, पहले सीजन की विजेता टीम जयपुर पिंक पैंथर्स थी। जयपुर ने फाइनल मुकाबले में यू मुंबा को हराया था। यू मुंबा के मंजीत चिल्लर ने सबसे अधिक टैकल पॉइंट का रिकॉर्ड बनाया था, वहीं कप्तान अनूप कुमार ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट अर्जित किए थे।
  • पीकेएल के दूसरे सीजन के यू मुंबा फिर फाइनल में पहुंची और उसने बेंगलुरु बुल्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के खिताब जीता। उस सीजन में रविंदर पहल ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट बनाए वही काशीलिंग अड़के सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किए।
  • इसके बाद पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन में लगातार टाइटल अपने नाम किया। पटना ने तीसरे सीजन में यू मुंबा, चौथे सीजन में जयपुर और पांचवें सीजन में गुजरात को फाइनल में हराया था।
  • वहीं, छठे सीजन में बेंगलुरु बुल्स पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने में सफल हुई। उसने फाइनल मुकाबले में गुजरात को हराया।
  • PKL 7 में दंबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बंगाल में बाजी मारते हुए खिताब जीता।
  • इसके बाद आठवें सीजन में फिर से दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बनाई और इस बार उसे कामयाबी हाथ लगी। दिल्ली ने फाइनल मुकाबले में पटना को हराया।
  • PKL के नौवें सीजन में उद्धाटन चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक बार फिर से बाजी मरते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।

ये भी पढ़ें: नौवें सीजन में Patna Pirates का पहला मुकाबला पुणे से, जानिए क्या रहेगा टीम का स्क्वेड

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख