ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयफेमस गेम कबड्डी में हजार पॉइंट्स पूरे करेंगे ये खिलाड़ी, जानिए कौन...

फेमस गेम कबड्डी में हजार पॉइंट्स पूरे करेंगे ये खिलाड़ी, जानिए कौन है कितने नजदीक

फेमस गेम कबड्डी में हजार पॉइंट्स पूरे करेंगे ये खिलाड़ी, जानिए कौन है कितने नजदीक

भारत का प्राचीनतम गेम कबड्डी अब भारतीय ही नहीं बल्कि

विश्व के अन्य देशों के खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

इसका श्रेय प्रो कबड्डी लीग को जाता है. जहां खिलाड़ियों को वो मंच मिलता है

जहां वह अपने प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं.

गेम कबड्डी में खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी

ऐसे में इस लीग के 8 सीजंस पूरे हो चुके हैं. और अब आने वाले नौवें सीजन का भी जल्द

आगाज होने वाला है. जिसे लेकर खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि उनके फैन्स में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है.

इस लीग में भी कई रिकार्ड्स देखने को मिले है. तो उन्ही में से एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो इस सीजन में बन सकता है.

प्रो कबड्डी में शुरू के सीजन से लेकर अब तक कईं ऐसे खिलाड़ी हैं

जो जुड़े हैं और वह अपने 1000 पॉइंट्स पूरे करने की दहलीज पर खड़े हैं.

तो जानते है उनमे से कौनसे ऐसे खिलाड़ी है जो यह कारनामा पूरा कर सकते हैं.

हजार पॉइंट्स करेंगे पूरे

सबसे पहले बात करें शोमैन के नाम से मशहूर खिलाड़ी राहुल चौधरी

जिन्होंने 129 मैचों में 968 रेड पॉइंट्स हासिल किए है.

हर सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल पिछले सीजन में

जरुर थोड़े नाकामयाब दिखें लेकिन देखना है इस सीजन में वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.

लीग के सबसे अच्छे आलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले दीपक हूडा

भी हजार रेड पॉइंट्स पूरे करने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं.

उनके खाते में अभी तक 973 रेड पॉइंट्स हैं. उन्होंने लीग में अभी तक 140 मैच खेलें है.

उन्होंने साल 2018 में खेले गए सीजन में 196 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे.

इस बार दीपक बंगाल की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

जानना दिलचस्प होगा कि वो इस बार यह मुकाम हासिल कर पाते है या नहीं.

अब बात करें इस सीजन के सबसे महंगे

खिलाड़ी पवन कि तो वह इस बार तमिल की टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

उनके 104 मैंचों में 986 रेड पॉइंट्स हैं. तो उनके फैन्स उन्हें हजार रेड पॉइंट्स हासिल करते देखना चाहेंगे.

वहीं बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने जयपुर की टीम के साथ अपना डेब्यू किया था.

तीन सीजन नहीं कहलें के बाद उन्होने फिर से बंगाल के साथ खेलना शुरू किया था.

तीन सीजन नहीं खेलने के बावजूद मंनिदर 101 मैंच खेलने के साथ ही

993 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके है. वहीं सुपर 10 लगाने के मामले भी वह दूसरे नम्बर पर मौजूद हैं.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख