Total Tackle point of all PKL Team: कबड्डी के खेल के लिए वर्ष 2014 ऐतिहासिक और क्रांतिकारी रहा है। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इस साल पहली बार शुरू हुई और तब से अब तक कुल 9 सीज़न खेले जा चुके हैं।
इस लीग के पहले चार सीज़न में केवल 8 टीमें थीं और उसके बाद लीग की अपार सफलता को देखते हुए टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई।
हालांकि कबड्डी में सफलता का कोई सरल या जादुई उपाय नहीं है, लेकिन जो टीमें रेड (Raid) और टैकल (Tackle) के बीच संतुलन बनाकर चलती हैं वे आसानी से सफलता की सीढ़ी चढ़ जाती हैं। इसलिए इस खास लेख में हम आपको उन सबसे सफल टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। (Total Tackle point of all PKL Team)
12) तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)

तमिल थलाइवाज ने अब तक पीकेएल में 112 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1080 टैकल पॉइंट अपने खाते में दर्ज किए हैं। दक्षिण भारत की यह टीम प्रो कबड्डी लीग में कुल पांच सीजन खेल चुकी है और एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है। फ्रेंचाइजी का सबसे अच्छा प्रदर्शन सीजन 9 में आया, जहां टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। (ये भी पढें – Tamil Thalaivas Season 9 Review)
11) हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)

हरियाणा स्टीलर्स ने चार सत्रों के बाद प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में प्रवेश किया और टीम ने पिछले पांच सत्रों में कुल 112 मैच खेले हैं। जिसमें से उनके खाते में 1087 टैकल पॉइंट हैं, हालांकि खिताब उनसे अभी दूर है। हरियाणा स्टीलर्स ने पांचवें और आठवें सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया है, दोनों बार अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। (और पढ़ें – Owners of Haryana Steelers)
10) गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)

गुजरात जायंट्स ने नई टीम के रूप में पीकेएल के पांचवें सीज़न में प्रवेश किया और लगातार दो सीज़न के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि दोनों बार टीम को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा। वहीं, टीम ने लीग में अब तक कुल 116 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 1139 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। (ये भी पढ़े – Owners of Gujarat Giants)
9) यूपी योद्धा (UP Yoddhas)

अपने दमदार खेल से लीग में कई प्रभावशाली जीत दर्ज करने वाले यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग में अब तक 118 मैच खेल चुके हैं। टीम ने 1193 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। सीजन 6 में यूपी योद्धाज का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही। (और पढ़े – Owners of UP Yoddhas)
8) बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors)

सीजन 7 के चैंपियन बंगाल वॉरियर्स पहले सीजन से पीकेएल में भाग ले रहे हैं। इस टीम ने इस दौरान कुल 173 मैच खेले हैं और उनके खाते में 1548 टैकल पॉइंट हैं। बंगाल की टीम सीजन 9 में 11वें स्थान पर रही थी। (ये भी पढ़े – Owner of Bengal Warriors)
7) दबंग दिल्ली के.सी (Dabang Delhi KC)

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक बार विजेता और एक बार उपविजेता रहने वाली दबंग दिल्ली केसी सीजन 9 में 5वें स्थान पर रही। टीम ने लीग में 173 मैच खेले हैं, जिसमें उसके 1571 टैकल पॉइंट हैं। सीजन 8 के चैंपियंस को आने वाले समय में अपने डिफेंस में सुधार करना होगा। (जरूर पढ़े – Owners of Dabang Delhi KC)
6) तेलुगु टाइटन्स (Telugu Titans)

प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटंस एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। सभी सीजन का हिस्सा रही टीम ने 2015 सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं, लीग में 170 मैच खेलने वाली इस टीम ने 1631 टैकल पॉइंट दर्ज किए हैं। (ये भी पढ़े – Owners of Telugu Titans)
ये भी पढ़े: Top 10 Kabaddi Raiders | कबड्डी इतिहास के टॉप 10 रेडर्स
5) जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)

वर्ष 2014 में प्रो कबड्डी लीग का पहला संस्करण जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स वर्ष 2022 में हुए सीजन 9 में भी चैंपियन बनकर उभरी है। जबकि वर्ष 2016 में चौथे सीजन में टीम को हार का सामना करना पड़ा था फाइनल में पटना पाइरेट्स के खिलाफ जयपुर ने पीकेएल के इतिहास में कुल 172 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपने खाते में 1701 टैकल पॉइंट्स जमा किए हैं।
बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग का उद्धाटन संस्करण जीता और PKL 9 में भी वह विजयी रहा। (ये भी पढ़ें – Owner of Jaipur Pink Panthers)
4) बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)

प्रो कबड्डी लीग के लगभग हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बेंगलुरु बुल्स के खाते में कुल 178 मैचों में 1732 टैकल पॉइंट हैं। 2016 में, बुल्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराकर पीकेएल के इतिहास में पहली और एकमात्र बार खिताब जीता था। (ये भी पढ़े – Owners of Bengaluru Bulls)
Also Read: Kabaddi Terminology in Hindi | PKL Glossary in Hindi
3) पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan)

साल 2022 में प्रो कबड्डी लीग की उपविजेता रही पुनेरी पल्टन इस समय लीग की मजबूत टीमों में से एक है। हालांकि खिताब न जीत पाने का गम टीम को सता रहा है। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम ने 175 मैच खेले हैं, जिसमें 1817 टैकल पॉइंट उनके खाते में दर्ज हैं। (ये भी पढ़े – Owners of Puneri Paltan)
2) यू मुंबा (U Mumba)

एक बार की चैंपियन मुंबई की फ्रेंचाइजी यू मुंबा प्रो कबड्डी लीग में अपने मजबूत डिफेंस के लिए जानी जाती है। इसी वजह से टीम सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर कायम है। यू मुंबा ने कुल 175 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 1829 टैकल पॉइंट अपने खाते में दर्ज किए हैं। (ये भी पढ़े – Owners of U Mumba)
1) पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने तीन बार खिताब जीता है। इतना ही नहीं टीम पहले, दूसरे और आठवें सीजन में टॉप 3 में रही है। प्रदीप नरवाल की कप्तानी में इस टीम ने लीग में बड़ी कामयाबी हासिल की। यही वजह है कि यह टीम सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाली टीमों में टॉप पर है। पटना ने लीग के इतिहास में अब तक 180 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 1844 टैकल पॉइंट बनाए हैं। (ये भी पढ़े – Owner of Jaipur Pink Panthers)
ये भी पढ़ें: 10 Best Kabaddi Players of all time: 10 बेस्ट कबड्डी खिलाड़ी